भट्याण (निमाड़), 9 दिसंबर 2024 – निमाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध संत श्री सियाराम बाबा का स्वास्थ्य हाल ही में बिगड़ने के बाद, सोमवार को पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री अरुण यादव ने भट्याण स्थित आश्रम पहुंचकर संत श्री सियाराम बाबा की तबियत का हाल जाना।
पिछले कुछ दिनों से संत श्री सियाराम बाबा की तबियत ठीक नहीं थी, जिस पर श्री यादव ने उनके उपचार कर रहे चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा की और उनका स्वास्थ्य बेहतर होने की जानकारी ली।
इस दौरान श्री यादव ने संत सियाराम बाबा के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा, “बाबाश्री के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। हम सभी मॉ नर्मदा से प्रार्थना करते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ हों और उनका आशीर्वाद हमेशा निमाड़ वासियों और प्रदेशवासियों पर बना रहे।”
श्री यादव ने सोशल मीडिया पर संत श्री सियाराम बाबा के स्वास्थ्य को लेकर चल रही भ्रामक खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए अपील की कि इस तरह की झूठी खबरें प्रसारित न की जाएं और सभी से अनुरोध किया कि वे इस मामले में सतर्क रहें।