27.1 C
Indore
Tuesday, September 16, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreहर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता" अभियान के तहत इंदौर पुलिस...

हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

इंदौर — हमारे देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगे को पूरे गौरव व सम्मान के साथ देशभर में हर घर पर फहराया जाए, और स्वतंत्रता का ये महापर्व स्वच्छता का भी पर्व बनें इसी को ध्यान में रखते हुए देशवासियों को देशभक्ति की भावना से जोडने और उन्हें देश की आजादी व स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार, *”हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान”* का आयोजन 11 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है।इसी परिपेक्ष्य में पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। • इसी कड़ी में आज दिनांक 12.08.25 को स्कूल के बच्चों व खेल विभाग और पीटीसी की महिला पुलिस कर्मियों के साथ इंदौर पुलिस द्वारा डीआरपी लाइन इंदौर से राजवाड़ा तक तिरंगा लेकर मार्च पास्ट किया गया, जिसमें लगभग 1200 लोगों ने सम्मिलित होकर, तिरंगे के प्रति सम्मान व देशभक्ति का संदेश दिया।• Etma स्कूल में देशभक्ति व तिरंगे से संबंधित विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा 150 बच्चों को तिरंगे का वितरण किया गया। • 56 दुकान पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से नाट्यकर्मियों ने देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत नाटक प्रस्तुत कर लोगो में देशभक्ति व तिरंगे झंडे के प्रति गौरव व सम्मान का भाव जागृत किया।• टीआई मॉल में भी पुलिस की टीम लोगों के बीच पहुँची और उन्हें “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान” की जानकारी देकर सभी में देशभक्ति की भावना जगाई और सभी को तिरंगे झंडे वितरित कर, 15 अगस्त को शान से अपने घरों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular