इंदौर में ट्रैफिक प्रबंधन में बेहतरीन सेवा के लिए 8 पुलिसकर्मियों को स्पेशल सम्मान दिया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने सभी को प्रशस्ति पत्र और नगद इनाम देकर उनके जज़्बे को सराहा। इन पुलिसकर्मियों ने कई चौराहों पर यातायात कंट्रोल, भीड़ और बारिश के संकट में भी बिना थमे अपनी ज़िम्मेदारी निभाई।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आम नागरिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात देने के लिए हर सप्ताह उत्कृष्ट ड्यूटी करने वालों को सम्मानित किया जाता है। 29 जुलाई को पलासिया स्थित कमिश्नर ऑफिस में हुए साप्ताहिक सम्मान समारोह में 8 पुलिसकर्मियों को चयनित किया गया। इनमें एसीपी हिंदू सिंह मुवेल, प्रआर जितेंद्र यादव, आरक्षक सुमंत सिंह, रंजीत निनामा, रविशंकर, के पी बघेल, महिला आरक्षक सोनाली सोनी और शारदा गोखले शामिल रहीं। पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक कंट्रोल, तेज बारिश और मुसीबत में भी डटे रहने वाले इन सभी को सम्मानित कर बाकी टीम को भी प्रेरित किया।
ट्रैफिक प्रबंधन में कठिनाई, फिर भी शानदार काम
शहर के अलग–अलग चौराहों पर जबरदस्त बारिश या त्योहारों की भीड़ में ट्रैफिक संभालना चुनौतीपूर्ण होता है। बीते दिनों तेज बारिश के दौरान एसीपी हिंदू सिंह मुवेल और सुमंत सिंह ने घंटों भीगी ड्यूटी की, कुछ ट्रैफिक सिपाहियों ने ट्रैफिक जाम के बीच भी संयम और जिम्मेदारी का परिचय दिया। इनकी त्वरित कार्रवाई और निर्णय क्षमता की आमजन एवं वरिष्ठ अधिकारियों दोनों ने तारीफ की। यातायात पुलिस के ये जवान हर दिन सड़क पर रहकर आम लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें यह हफ्ते का सम्मान मिला।
समर्पण और सेवा की मिसाल, पुलिस कमिश्नर ने दिया नया संदेश
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर इस तरह के इनाम अब हर सप्ताह दिए जा रहे हैं ताकि हर पुलिसकर्मी और अधिकारी मोटिवेट रहे और शहर को सुरक्षित रखने में हमेशा आगे बढ़कर काम करें। कार्यक्रम के मौके पर अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों की सराहना की और ड्यूटी के प्रति उनके समर्पण को मिसाल बताया।
पुलिस प्रशासन यह कोशिश कर रहा है कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को हर स्तर पर रिवॉर्ड मिल सके, जिससे पुलिसिंग को और बेहतर और नागरिक केंद्रित बनाया जा सके।