23.3 C
Indore
Monday, August 4, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreहीरानगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आगामी होली रंग पंचमी के त्योहारों को...

हीरानगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आगामी होली रंग पंचमी के त्योहारों को देखते हुए बदमाशो को रेड एवं येलो नोटिस तामील कराया गया।

इंदौर – थाना हीरानगर द्वारा थाना क्षेत्र के आदतन गुंडे एवं बदमाशों को थाने बुलाया गया तथा उनका रेड़ एवं येलो नोटिस तामिल कर उनकी परेड कराई गयी। सभी को सख्त चेतावनी दी गई कि वह त्यौहार के दौरान अपने घरों में ही रहे और किसी प्रकार की अपराधी गतिविधियों में सम्मिलित ना हो यदि कोई अपराध किया तो आपके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जावेगी।जिन अपराधियों पर दो से अधिक केस दर्ज है उन्हें रेड नोटिस एवं सामान्य अपराध में येलो नोटिस दिया गया यदि वे किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संयुक्त पाए गए तो बाउंड ओवर उल्लंघन की कार्रवाई की जावेगी। अब तक 50 से अधिक बदमाशों को रेड़ एवं येलो नोटिस तामिल कराये जा चुके हैं तथा 100 से अधिक बदमाशों का बाउंडवार कराया गया है पुलिस क्षेत्र के सभी अपराधियों पर अपनी नजर बनाए रखे हुए हैं। पुलिस का स्पष्ट निर्देश है,

कि सभी बदमाश त्यौहार शांति से अपने घरों में ही मनाएं और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जावेगी। हीरानगर पुलिस ने आगामी होली रंग पंचमी के त्योहारों को देखते हुए अपने क्षेत्र में अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके घरो पर दबिश दी। पुलिस के इस अभियान के दौरान वो बदमाश निशाने पर थे जो लगातार अपराध कर रहे थे और लम्बे समय से फरार चल रहे है। पुलिस ने अभियान में अपराधियों के घरो के साथ ही शराब दुकानो और अहातों पर भी पहुंची और बदमाशो को पकड़ा । इस दौरान पुलिस को दो दर्जन से अधिक बदमाशो को पकड़ने में सफलता मिली ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular