29.1 C
Indore
Monday, August 4, 2025
HomeMadhya PradeshIndore"डिजिटल लाइफ में बेशक करे नई-नई तकनीकों एवं सुविधाओं को Use, परंतु...

“डिजिटल लाइफ में बेशक करे नई-नई तकनीकों एवं सुविधाओं को Use, परंतु सतर्कता और जागरूकता नही रखी तो आपके डाटा का हो सकता है Misuse.”

◆ Virtual height IT service pvt. limited कंपनी के एम्प्लॉयीज ने, इंदौर पुलिस की क्लास में लिया साइबर क्राइम और इनसे अपनी डिजिटल लाइफ को सुरक्षित रखने का ज्ञान।*

इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया ने टीम के साथ Virtual height IT service pvt. limited में पहुंचकर, सायबर अवेयरनेस के तहत कार्यशाला में वहां उपस्थित करीब 250 एम्प्लॉयीज को विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, जानकारी दी।

उन्होंने सभी से कहा कि हम सभी दिन प्रतिदिन इन नई-नई तकनीकों से रूबरू हो रहे है, लेकिन जल्दबाजी में इसमें ध्यान रखने वाली सावधानियों पर ध्यान नहीं देते है और यही इन साइबर अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका बन जाता है। इन खतरों से बचने का एकमात्र समाधान, इसके संबंध में जानकारी, सतर्कता और जागरूकता ही है।

      अतः डिजिटल किसी भी काम को करते समय पूर्ण सावधानी रखें, फर्जी लिंक, फर्जी लोन ऐप्प, फर्जी निवेश प्लेटफार्म से बचकर रहे और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें।

इसी प्रकार एक अन्य कार्यक्रम के तहत एडीश्नल डीसीपी क्राइम ने एलआईजी सर्कल ए बी रोड स्थित अखाड़ा जिम में पहुँचकर वहां उपस्थित 60 लोगों को विभिन्न साइबर फ्रॉड के प्रकार और उनसे बचने के तरीक़े बताते हुए सभी से कहा कि, जिस प्रकार अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए एक्ससरसाइज करते हो खान-पान का ध्यान रखते हो, उसी प्रकार सावधानी और जागरूकता से अपनी डिजिटल लाइफ को भी सिक्योर कर सकते हो।

इस दौरान पुलिस टीम ने सभी को साइबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स व स्टिकर्स भी दिए और सभी को साइबर जागरूकता लाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular