23.1 C
Indore
Monday, October 20, 2025
HomeDeshपूर्व मुख्यमंत्री स्वः ओमप्रकाश चौटाला परिवार का इंदौर आगमन।

पूर्व मुख्यमंत्री स्वः ओमप्रकाश चौटाला परिवार का इंदौर आगमन।

इंदौर – हरियाणा के पाँच बार रहे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला के परिवार का २५ सितंबर रोहतक में आयोजित भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जन्मतिथि पर इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा सफल रैली के समापन पर उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भस्मारती करने इंडियन नेशनल लोकदल की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन और हरियाणा वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष करण चौटाला, और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ गुज्जर का आगमन हुआ। चौधरी देवीलाल के पारिवारिक सदस्य रहे डॉ. भरत शर्मा ने बताया कि हरियाणा में रोहतक में आयोजित रैली की सफलता से उत्साहित परिवार सदा से बाबा महाकाल का भक्त रहा है और परिवार के सभी सदस्य समय समय पर उनके दर्शन हेतु उज्जैन जाते है। हरियाणा की राजनीति अब चौटाला परिवार के विघटन को समाप्त करने का इशारा दे रही है, ज्ञातव्य हो की

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला के बड़े पुत्र अजय चौटाला द्वारा नई पार्टी जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) का गठन किया था और पूर्व कार्यकाल में उनके पुत्र दुष्यंत चौटाला भी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके है । पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला के दिवंगत होने के पश्चात हरियाणा में खाप पंचायत और अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा परिवार को एकमत कर पैतृक संस्था इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी)में विलय किए जाने की संभावना पर चर्चा की जा रही है । प्रादेशिक पार्टी के प्रारूप में इंडियन नेशनल लोकदल का प्रभाव हरियाणा के चुनाव की दिशा तय करता है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular