26.6 C
Indore
Thursday, April 17, 2025
AdvertismentGoogle search engineGoogle search engine
HomeMadhya PradeshKhargoneजंगल में चल रही अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री

जंगल में चल रही अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री

खरगोन। अवैध रुप से देशी पिस्टल- कट्टे निर्माण सहित तस्करी के गढ़ रुप में पहचान बना चुके सिगनुर में तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त रुप से ड्रोन कैमरे की मदद से सर्चिंग करते हुए जंगल में चल रही अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री को उजागर करने के साथ ही यहां से एक लाख रुपए मूल्य के अवैध हथियारों के साथ निर्माण सामग्री बरामद की है। इस हथियार और निर्माण सामग्री पेड़ के नीचे जमीन में गाढ़कर रखे गए थे। इस मामले में एक फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जो संगठित अपराधों में लिप्त पुलिस थानों में इस पर अपराध भी दर्ज है। रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि जिले के 03 अपराधों में फरार चल रहे शातिर आरोपी राजा उर्फ बाबु पिता तकदीरसिंह टकराना सिकलीगर निवासी ग्राम सिग्नूर को खंडवा के रास्ते से होकर निकलने की सूचना मिली थी।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बड़वाह, बैडिय़ा एवं चौकी बमनाला थाना भीकनगांव के पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। राजा की निशानदेही पर पुलिस टीम राजा के साथ सिगनुर पहुंची। यहां गांव के बाहर जंगल में ड्रोन कैमरा की सर्चिंग कराई गई। जहां से 04 नग देशी पिस्टल एवं हथियार बनाने की सामग्री 10 नग बैरल, 2 नग बड़ी संडसी, 05 नग रैती, हथौड़े, कटर, छैनी आदि एक पेड़ के नीचे जमीन में छिपाए हुए मिले। आरोपी का पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। धर्मराज मिना पुलिस अधीक्षक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments