23.1 C
Indore
Monday, October 20, 2025
HomeCrimeप्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाला एक आरोपी थाना अपराध शाखा जिला इंदौर...

प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाला एक आरोपी थाना अपराध शाखा जिला इंदौर की गिरफ्त मे

आरोपी इन्दौर शहर मे पढने वाले छात्र व नवयुवको को नशे की लत लगाकर, प्रतिबंधित ई सिगरेट की सप्लाई कर रहा था।

आरोपी इन्दौर शहर के बडे पब -बार में करते थे प्रतिबंधित ई सिगरेट की सप्लाई।

पुलिस व्दारा आरोपी से कुल 10,00,000/- रूपये कीमत की प्रतिबंधित ई सिगरेट,हुक्का ,हुक्का फ्लेवर किये जप्त*• *आरोपी द्वारा ऑनलाईन बुकिंग के माध्यम से करता था प्रतिबंधित ई सिगरेट,हुक्का की सप्लाय।

इन्दौर- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे की गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अवैध नशे की गतिविधियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 25.02.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की महारानी रोड पर कास्मेटिक मार्केट एक व्यक्ति जो अपने गोडाउन से प्रतिबंधित ई-सिगरेट खरीदने बेचने का व्यापार कर रहा है मुखबिर की सूचना पर थाना अपराध शाखा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बताये स्थान दुकान ब्यूटी विला पहुंचे जहा मुखबिर के बताये हुलिये व नाम का व्यक्ति उमेश मिला जिससे पुरा नाम पता पुछते अपना नाम उमेश पिता हरीचन्द नानिकशाही उम्र 30 साल निवासी 3 पार्शवनाथ अन्नपुर्णा इन्दौर होना बताया जिसेक कब्जे से अलग अलग पैकेटो मे कुल 304 ई सिगरेट ,हुक्का फ्लेवर 560 , हुक्का 30 नग ,चारकोल 20 बोक्स ,12 किलो लिक्विट फ्लेवर कुल कीमत 10 लाख रुपये जप्त किया आरोपी द्वारा प्रतिबंधित ई सिगरेट बेचने के लिये अपने पास रखे होना बताया साथ ही उक्त ई सिगरेट के पेकेट को मौके पर ही आरोपी उमेश के कब्जे से प्रतिबंधित ई सिगरेट प्रोहिविशन ऑफ ई-सिगरेट एक्ट 2019 मे जप्त कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उनसे अवैध नशे के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular