28.6 C
Indore
Sunday, April 13, 2025
AdvertismentGoogle search engineGoogle search engine
HomeCrimeजोमेटो डिलीवरी बॉय के साथ रात के अंधेरे में हुये हत्या के...

जोमेटो डिलीवरी बॉय के साथ रात के अंधेरे में हुये हत्या के प्रयास की वारदात का पुलिस थाना हीरानगर ने 48 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश।

▪️हत्या के प्रयास में सामिल 04 आरोपियों से जोमेटो डिलीवरी बॉय से लूटा हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद ।

▪️सी.सी.टी.व्ही. कैमरे एवं टेक्नीकल साक्ष्य की मदद से आरोपी आये हीरानगर पुलिस की गिरफ्त में।

▪️आरोपियों की तलाश के लिये हीरानगर पुलिस ने खंगाले थे 200 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरे।

▪️सभी आरोपी शातिर थे, पुलिस से बचने के लिये लगातार बदल रहे थे, अपनी लोकेशन।

▪️आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से भी इंदौर शहर के विभिन्न थानो में आपराधिक प्रकरण है, पंजीबद्ध।

इंदौर शहर मे हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में *पुलिस थाना हीरानगर ने दिनांक 03/02/2025 को रात्रि 02.00 बजे जोमेटो कर्मचारी से हत्या के प्रयास करने वाले 04 अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दिनांक 03/02/2025 को मजरूह दीनदयाल पिता सुरेश वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बजरंग नगर जिला इंदौर न्याय नगर से विजयनगर की तरफ जा रहा था, कि जैसे ही मैं न्यायनगर पुलिया के पास पहुंचा तो वहां एक कार में सवार चार लड़को नें मुझे बुलाया और खाने का पैकेट कहां मिलेगा पूछा, तो मैंने उन्हें विजयनगर पर बताया, तो उन्होंने मुझसे पैकेट मांगनें लगे, मैने मना किया तो उन चारो लड़को नें मुझे पकड़ लिया और उन्ही में से एक लड़के नें अपनी पेंट की जेब से चाकू निकालकर जान से मारनें की नियत से मेरे पेट में चाकू मार दिया जिससे खून निकलनें लगा, और वह चारों कार में बैठकर भाग गये। मैं वहां चिल्ला रहा था, तभी वहां पुलिस की 100 डायल गाड़ी आ गई, जो मुझे इलाज के लिये अस्पताल लेकर आयी, मैं उन सभी चारों लड़को को सामनें आने पर पहचान लूंगा रिपोर्ट करता हूँ। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 109, 3(5) बढाने पर 310(1) B.N.S. का होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना हीरानगर व सायबर सेल की अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। पुलिस की अलग – अलग टीमों ने जाकर घटना स्थल एवं आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चेक किये तथा टेक्नीकल साक्ष्य एकत्रित किये। संदेहियों का रूट ट्रैक करते हुए लगभग 200 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरे चेक किये गये एवं संदेहियों की पहचान की गयी। आरोपियों के संबंध मे जानकारी प्राप्त होते ही आरोपियों लोकेशन प्राप्त कर ट्रेस किया गया। इसी कड़ी में दिनांक 05.02.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जोमेटो कर्मचारी से हुई चाकू बाजी के आरोपी संदिग्ध हालत में सांवेर रोड़ के पास खड़े है, जिस पर से गठित पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताये स्थान एवं उसके हुलिये से अवगत कराकर बताये स्थान पर रवाना किया गया, जहां पर 04 व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया उनके नाम पता पूछने पर *चिराग, अर्जुन, लवकेश एवं अनुराग* बताया। आरोपी से उक्त अपराध के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने दिनांक 03/02/2025 को हत्या के उद्येश से जोमेटो डिलीवरी बॉय को चाकू मारकर मोबाईल लूट करना कबूला। आरोपियों के संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही कर उनके कब्जे से *लूटा हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद की।* आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण -1.अर्जुन पिता विनोद पारुसिया उम्र साल नि. रामनगर बड़ी भमौरी थाना विजय नगर जिला इंदौर।

2.चिराग उर्फ हनुमान उर्फ गोलू पिता कमल शर्मा नि. रामनगर बड़ी भमौरी थाना विजय नगर इंदौर।

3.लवकेश उर्फ लक्की पिता राजेश शिन्दे उम्र 18 साल नि. छोटी भमौरी अंबिका स्वीट्स के पास जिला इंदौर

4.अनुराग पिता राजेन्द्र सोलंकी उम्र 23 साल नि. 60 सुरेन्द्र नगर नंदबाग जिला इंदौर। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. पी.एल. शर्मा, उनि. महेश चौहान, उनि. शुभम पाण्डे, उनि. शिवराज सिंह ठाकुर, प्र.आर. बृजेश यदुवंशी, प्र.आर. अर्पित सिंह, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. जितेन्द्र, आर. जगदीश, आर. विश्वरतन, आर. रवीपाल की सराहनीय भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments