जागरूकता मैराथन की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के कैंपस में आगामी 02 मार्च 2025 को मध्यस्थता एवं लोक अदालत जागरूकता मैराथन का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन न्यायाधिपति श्री संजीव सचदेवा प्रशासनिक न्यायाधिपति/अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया प्रशासनिक न्यायाधिपति/अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर एवं अध्यक्ष उच्च न्यायालय मिडिएशन कमेटी के निर्देशन में किया जा रहा है। मैराथन में समस्त न्यायाधिपतिगण के साथ-साथ जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तागण, इंदौर जिले के सामुदायिक मध्यस्थगण, पैनल अधिवक्तागण, पैरा लीगल वालेंटियर, फोर्स अकेडमी के विद्यार्थीगण के साथ लॉ कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल होगें।
उक्त जागरूकता मैराथन की तैयारी हेतु प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्तागण के साथ प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव के कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव श्री अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर शहर में विभिन्न स्थानों पर बैनर, पेम्पलेट के माध्यम से जागरूकता मैराथन में भाग लेने हेतु सूचित किया जा रहा है। प्रतिभागियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किये जाने हेतु पोस्टर के माध्यम से मैराथन लिंक एवं क्यू आर कोड का प्रचार किया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि उक्त जागरूकता मैराथन में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।