39 C
Indore
Thursday, April 17, 2025
AdvertismentGoogle search engineGoogle search engine
HomeMadhya PradeshIndoreश्री देवांग कोष्टी समाज की भागीदारी: इंदौर में आयोजित हिन्दू मेला

श्री देवांग कोष्टी समाज की भागीदारी: इंदौर में आयोजित हिन्दू मेला

इंदौर, 28 नवम्बर 2024: इंदौर के लालबाग परिसर में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय मेला 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2024 तक चल रहा है। इस मेले में सैकड़ों समाजों के स्टाल्स लगाए गए हैं, जिसमें श्री देवांग कोष्टी समाज ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की है।

श्री देवांग कोष्टी समाज के समाजजन मेले में आएं

मेले का उद्घाटन 28 नवम्बर, गुरुवार को संध्याकाल 6:00 बजे हुआ। यह मेला इंदौर के लालबाग क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है और 2 दिसम्बर 2024 तक चलता रहेगा। श्री देवांग कोष्टी समाज के मीडिया प्रभारी, दिलीप वर्मा ने समाज के सभी सदस्याओं से अपील की है कि वे इस मेले में अपने परिवार सहित शामिल होकर हिन्दू धर्म और संस्कृति से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें।

हिन्दू धर्म, संस्कृति और संस्कारों का प्रचार

मेला हिन्दुत्व के महत्वपूर्ण पहलुओं और हिन्दू संस्कृति के विविध पहलुओं को उजागर करता है। श्री देवांग कोष्टी समाज के अध्यक्ष, कल्याण देवांग ने बताया कि समाज (HSSF) हिन्दू धर्म के प्रचार और सांस्कृतिक संरक्षण में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने समाज के सभी सदस्याओं से विशेष रूप से सपरिवार मेले में शामिल होने की अपील की।

मेला स्टाल और समाज का योगदान

मेले में श्री देवांग कोष्टी समाज का स्टाल डोम नं. 1 में स्थित स्टाल नं. 48 पर है। समाज के सदस्य इस स्टाल पर आकर समाज के कार्यों और उद्देश्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments