21.1 C
Indore
Thursday, November 6, 2025
HomeAdhyatmभगवान महावीर की रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु ।

भगवान महावीर की रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु ।

मदुराई तमिलनाडु – पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के समापन के उपलक्ष्य में रविवार को मदुरै सकल जैन संघ के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा निकाली गई। प.पु. विदुषी साध्वी श्री मणिप्रभाश्री जी म.सा आदि ठाणा 24 के पावन सानिध्य में रविवार सुबह नौ बजे श्री सांचा सुमतिनाथ मंदिर, श्री सुमतिनाथ मंदिर एवं सुमतिनाथ नया मंदिर होते हुए रथयात्रा निकली। श्री संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि रथयात्रा में महावीर स्वामी की तस्वीर और रथ व पालकी में भगवान की प्रतिमा एवं 14 स्वप्ननाजी झांकी सजाई गई। रथयात्रा के आगे समाज के बच्चे जिनशासन पताका लिए हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। संगीत मंडली भजनों की प्रस्तुति देती चल रही थी। । रथयात्रा दौरान श्रद्धालुओ ने त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की नारे गूंजयमान थे। जैन बैंड की मधुर धुन पर युवा नृत्य और जयकारे लगाते हुए । श्रावक और श्राविकाएं रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। रथयात्रा के दौरान रास्ते में जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने परिवारजन के साथ अक्षत व श्रीफल से भगवान को बधाया गया। रथयात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नया मंदिर प्रांगण में आकर सम्पन्न हुई। रथयात्रा में शहर के जैन समाज के सभी संस्थाओं के युवक मंडल, महिला मंडल, बालिका मंडल, संगीत मंडल, जैन बैंड, एवं आदिनाथ संस्कार वाटिका के बच्चों सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। चातुर्मास लाभार्थी परिवार की ओर से सकल जैन समाज का सामूहिक में स्वामीवात्सल्य रखा गया । आयोजित कार्यक्रम के समापन पर जैन समाज के सभी संस्थाओं के पदाधिकारीयो ने लाभार्थी परिवार का तिलक, माला, शॉल व साफा पहनाकर सम्मान किया एवं परिवार की अनुमोदना की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular