28.3 C
Indore
Saturday, August 2, 2025
HomeDeshमिट्टी में मिला देंगे...अतंकवादियो को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी पहलगाम के...

मिट्टी में मिला देंगे…अतंकवादियो को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी पहलगाम के गुनहगारों को, PM मोदी की ललकार

 पहलगाम में हुए हमले पर पीएम मोदी ने मधुबनी में कहा कि जिन्होंने भी भारत की आत्मा पर हमला करने की हिम्मत की है उन्हें ऐसा जवाब दिया जाएगा जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे.और मोदी ने कहा हम आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर ही रुकेंगे.

मधुबनी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की होगी. पीएम मोदी ने कहा है कि जो लोग इस आतंकी साजिश के पीछे हैं, उन्हें सजा मिलकर रहेगी. भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. बिहार रैली में बेहद आक्रोश में नजर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी ने आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिला देने की हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि एक अरब 40 करोड़ लोगों की इच्छाशक्ति से देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने पहलगाम पर भारत के भावी ऐक्शन की बात को अंग्रेजी में भी दोहराया. इसे दुनिया के देशों के लिए संदेश माना जा रहा है.

कोटि कोटि देशवासी दुखी हैं..

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है. कोटि कोटि देशवासी दुखी हैं. सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख पर  पूरा देश उनके साथ खड़ा है. जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है. इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है.

यह हमला देश की आत्मा पर है‘ 

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने भारत की आत्म को चोट पहुंचाने की कोशिश की है. पहलगाम में जिन लोगों को मारा गया उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड बोलता था, कोई मराठी था, कोई उड़िया था, कोई बिहार का लाल था. आज उन सभी की मृत्यु  पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है. हमारा आक्रोश एक जैसा है. यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है. देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है.

, भारत का जवाब क्या होगा यह जाहिर कर दिया

उन्होंने कहा कि मैं बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. सजा मिलकर ही रहेगी. अब आतंकियों की बची कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. एक सौ 40 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular