19.1 C
Indore
Tuesday, October 21, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreसेफ क्लिक" अभियान के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा गांधी हॉल में...

सेफ क्लिक” अभियान के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा गांधी हॉल में 11 फरवरी 25 को आयोजित किया जाएगा सायबर सुरक्षा मेला। सायबर मेलें में, होंगें विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं और इनमें विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत ।

इंदौर- सायबर जागरूकता सेफ क्लिक अभियान के तहत सायबर सुरक्षा (इंटरनेट) मेला का आयोजन दिनांक 11 फरवरी 2025 को गांधी हॉल इंदौर में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम व सायबर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा उक्त अभियान के दौरान जागरूकता हेतु की गई विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जावेगा। इस सायबर मेले में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और सायबर जनजागृति के इस महाअभियान में सहयोगी बनकर, स्वयं भी जागरूक बने तथा औरों को जागरूक करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular