25.1 C
Indore
Monday, October 20, 2025
HomeDeshसीमांत द्विवेदी और आदेश चौबे एशियन एक्वेटिक चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी ,रामकुमार...

सीमांत द्विवेदी और आदेश चौबे एशियन एक्वेटिक चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी ,रामकुमार खिलरानी आयोजन उपसमिति के सदस्य नियुक्त

इंदौर। अहमदाबाद में 28 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक होने वाली 11वीं एशियन एक्वेटिक चैंपियनशिप में इंदौर के सीमांत द्विवेदी और आदेश चौबे वॉटरपोलो प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी की भूमिका और भोपाल के रामकुमार खिलरानी आयोजन उपसमिति की भूमिका निभाएंगे।

सीमांत द्विवेदी, जो मध्यप्रदेश के एकमात्र वर्ल्ड एक्वेटिक रैफरी हैं, कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में निर्णायक रह चुके हैं। उनके शिष्य आदेश चौबे इस चैंपियनशिप में सबसे युवा तकनीकी अधिकारी होंगे। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय इवेंट है। वर्तमान में वे एनडीपीएस स्कूल इंदौर में तैराकी प्रशिक्षक हैं ।

भारतीय तैराकी संघ के कमलेश नानावटी ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्वभर के खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसके लिए अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

इस उपलब्धि पर विधायक मालिनी गौड़, लोकेंद्र सिंह राठौड़, मनीष बिरथरे, योगेंद्र सिंह राठौड़, अखिलेश पाठक, राकेश जोशी, नीरज मोरोलिया, सागर तोंडे, मनीष मोरोलिया, आयुष दुबे, सावन शिंदे, सुनील ठाकुर और सुधांशु जायसवाल ने दोनों अधिकारियों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular