इंदौर: श्री एकाक्ष सामाजिक सेवा संस्था के नरेंद्र वर्मा,सुनील ठाकुर ,सन्नी जैसवाल जो लावारिस, अज्ञात एवं निर्धन परिवारों के निःशुल्क अंतिम संस्कार तथा मानव सेवा के विविध कार्यों में निरंतर प्रयासरत है, इनकी सक्रियता से एक ही दिन में दो महत्वपूर्ण सेवा कार्य संपन्न किए।पहले सेवा कार्य के अंतर्गत, इंदौर के एम.वाय. अस्पताल के “सहारा वार्ड” में कार्यरत सिस्टर सीमा दीदी के निवेदन पर, देवास जिले के निवासी एक असहाय मरीज को उनके घर पहुँचाने हेतु संस्था द्वारा निःशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान की गई।दूसरे सेवा कार्य में, एम.वाय. चौकी से सूचना प्राप्त होने पर, महाकाल की नगरी उज्जैन के एक अज्ञात लावारिस पुरुष का अंतिम संस्कार संस्था के सदस्यों द्वारा पूर्ण विधि-विधान से किया गया। यह अंतिम संस्कार जूनी इंदौर मुक्तिधाम में संपन्न हुआ।इस पुण्य कार्य में संस्था के प्रमुख सदस्य नरेंद्र वर्मा, सुनील ठाकुर, सन्नी जैसवाल तथा रामगोपाल श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।यह सेवा संस्था के मानव सेवा के प्रति समर्पण का सजीव उदाहरण है।