28.9 C
Indore
Wednesday, August 6, 2025
HomeMadhya PradeshKhargoneलगातार हो रहे साइबर फ्रॉड एवं ब्लेकमेलिंग से छात्रों को किया जागरूक...

लगातार हो रहे साइबर फ्रॉड एवं ब्लेकमेलिंग से छात्रों को किया जागरूक साथ ही स्वास्थ,स्वच्छता,शिक्षा के लिए रैली भी निकाली गई।

खरगोन। जी.आर.व्हाय. इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, बोरावां का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर ग्राम गोपालपुरा में आयोजित किया जा रहा है । इसके तहत गुरूवार को स्वयंसेवको के द्वारा ग्रामीणों को सात दिवसीय विभिन्न योजनाओ के बारे में अवगत  करवाते हुए स्वस्थ, स्वच्छता, एवं शिक्षा के लिए रैली , जन संपर्क जनजागरूकता अभियान चलाया गया ।

स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में रैली निकालकर टी.बी. एड्स जैसी गंभीर एवं संक्रामक बीमारियों से आमजनों को बचाव हेतु जागरूक किया । स्वयंसेवकों द्वारा टीम बनाकर घर-घर संपर्क भी किया गया और ग्रामवासियों को गंभीर संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारियॉ प्रदान की गई ।  शिविर के बौद्धिक सत्र में डिजिटल साक्षरता के लिए कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन एवं सहायक निरीक्षक महेश यादव अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे । डिजिटल साक्षरता के बारे मे जानकारी देते हुए कहा की किसी अपरिचित नंबर से कॉल या मेसेज आये तो उन पर भरोसा न करे । साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निजी जानकारी जैसे जन्मतिथी, मोबाईल नंबर इत्यादि साझा न करें । दी गई जानकारी पर अमल कर विद्यार्थी एवं आमजन सायबर फ्रॉड एवं धोखाधड़ी से बच सकेगें ।  राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्रभारी प्रो. मोहिनी पाटीदार द्वारा जानकारी में बताया गया कि जी.आर.व्हाय. इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी बोरावां द्वारा ग्राम गोपालपुरा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में सभी स्वयं सेवक उत्साहपूर्वक एवं सक्रिय रूप से सहभागिता कर रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular