19 C
Indore
Friday, January 23, 2026
HomeCrimeप्राचार्य ने कुर्सी मारकर फोड़ा शिक्षक का सर

प्राचार्य ने कुर्सी मारकर फोड़ा शिक्षक का सर

खरगोन- जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के दौड़वां स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मामूली विवाद में आक्रोशित प्राचार्य ने एक स्कूल शिक्षक के सिर पर कुर्सी मार दी। कुर्सी लगने से शिक्षक लहूलुहान हो गया।
हमले में अशफाक खान नाम के शिक्षक को सिर में गंभीर चोट आने की वजह से छह टांके लगाकर भीकनगांव से प्राथमिक ईलाज कर खरगोन जिला अस्पताल रैफर किया गया है जहां घायल शिक्षक का ईलाज जारी है। वही घटना के बाद घायल शिक्षक असफ़ाक खान की शिकायत पर थाना भीकनगांव में प्राचार्य रोहितदास सोलंकी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।


घायल शिक्षक ने बताया कि प्राचार्य और अन्य शिक्षकों के बीच स्कूल बंद होने के पहले जाने को लेकर बहस चल रही थी। इसी दौरान आक्रोश में प्राचार्य ने शिक्षक खान को कुर्सी उठाकर मार दी। प्राचार्य पूर्व से ही मुझसे खुन्नस रखते हैं। घटना के बाद मैने प्राचार्य के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
वही इस मामले को एएसपी मनोहर सिंह बारिया का कहना है कि स्कूल में विवाद के दौरान प्राचार्य ने एक स्कूल शिक्षक को कुर्सी मार दी। जिससे शिक्षक को सिर में चोट आई है। पुलिस द्वारा प्राचार्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular