26 C
Indore
Thursday, July 31, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreनिःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम में डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने 200 वाहन चालकों...

निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम में डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने 200 वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान किये

निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम में डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने 200 वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान किये वाहन चालकों ने सदैव हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संकल्प भी लिया सीएसआर पहल के तहत जी लियन मोबाइल (इं) प्रा. लि. (विवो मोबाइल) ने मध्य प्रदेश में निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम के तेविसवे चरण में इंदौर शहर में यातायात पुलिस के साथ निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी द्वारा यातायात पुलिस के साथ इस सार्थक अभियान के तेविसवे चरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविन्द तिवारी जी एवं एडिशनल डीसीपी श्री संतोष कौल जी, एसीपी श्री मनोज कुमार खत्री जी जी भी उपस्थित रहे। इस दौरान महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और अन्य दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा निःशुल्क हेलमेट वितरित किये गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना है क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे मुख्य कारण सिर में चोट लगना होता है।जी लियन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान को एक वर्ष की अवधि में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में चलाया जाएगा। इसके पूर्व कम्पनी के द्वारा प्रथम 22 चरणों में 4400 हेलमेट इंदौर, रीवा, सीवनी, उज्जैन, मंदसौर, जबलपुर, शहडोल, झाबुआ, बडवानी, नागदा, बेतूल एवं भोपाल शहर मे निः शुल्क वितरित किये व

आज तेविसवे चरण में इंदौर शहर में 250 हेलमेट का वितरण किया गया।जी लियन मोबाइल (इं) प्रा. लि आगे भी इस तरह से मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान में यातायात प्रबंधन पुलिस के मार्गदर्शन मे हेलमेट का निःशुल्क वितरण जारी रखेगी विवो मोबाइल्स पुरे मध्य प्रदेश मे 10,000 हेलमेट का वितरण करेगी । जी लियन मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डी. जी. एम. श्री जीतेन्द्र मिश्रा जी, फाइनेंस हेड श्री चंद्रशेखर शर्मा जी, झोनल ब्रांच मेनेजर श्री मोहम्मद शोएब राव जी, झोनल सेल्स मेनेजर श्री सुधीर मालविय, जी, टी. एल. मैनेजमेंट से सुनील मालवीय जी इंदौर शहर मे विवो मोबाइल्स के डिस्ट्रीब्यूटर श्री पुष्पेन्द्र सिंह चौहान।

(श्री महाकाली ट्रेडलिंक एल एल पी) इंदौर शहर एवं यातायात प्रबन्धन पुलिस तथा जी लियन मोबाइल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular