23.6 C
Indore
Tuesday, August 5, 2025
HomeMadhya PradeshKhargoneजोरो से चल रहा सट्टे का खेल । सट्टा कारोबारि पुलिस की...

जोरो से चल रहा सट्टे का खेल । सट्टा कारोबारि पुलिस की गिरफ्त में

शहर में चल रहे सट्टे की रोकथाम को लेकर पुलिस ने सट्टा माफिया सौरभ व चंदर को पकड़कर कार्रवाई की

खरगोन – जिले के कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने अपने स्टाफ सहित सभी चौकी प्रभारियों को कार्रवाई के लिए कहा है। कसरावद नगर सहित क्षेत्र में भी कई जगह सट्टा खेला और खिलाया जा रहा है। इस मामले में कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन को गोपनीय सूचना मिली तो उन्होंने दबिश दिलवाई शहर के नया बस स्टैंड के पास सौरभ पिता चंदर बैरागी 26 वर्ष ,चंदर बैरागी 63 वर्ष द्वारा कसरावद नया नगर में सट्टा लिखते हुए दो आरोपी बाप बेटों को पुलिस ने सट्टा सामग्री एवं दो मोबाइल नगद राशि 1760 रुपए जप्त किया है। वहीं नगर में चल रहे इस अवैध कारोबार पर अंकुश के लिए पुलिस जानकारी जुटा रही है। इसी प्रकार शहर के अलग-अलग वार्डों में अवैध रूप से सट्टे का कारोबार बड़े तेजी से फल फूल रहा है। कसरावद डाक बंगले के गेट पर और महिला बाल विकास के गेट पर अवैध रूप से सट्टा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। बता दे पकड़े गए आरोपी का पहले भी अवैध रूप से सट्टा लिखने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। लेकिन इसके बावजूद वह इस गैर कानूनी धंधे में लिप्त रहा आरोपी आज भी अवैध रूप से सट्टा लिखने का काम कर रहा है।
पुलिस के मुताबिक फिलहाल दो आरोपियों के विरूद्ध थाना कसरावद पर धारा 4 क अपराध पंजीबद कर विवेचना की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular