23.1 C
Indore
Saturday, August 2, 2025
HomeCrimeजिले के शिवाना विद्युत वितरण केंद्र पर घटित घटना के मामले में...

जिले के शिवाना विद्युत वितरण केंद्र पर घटित घटना के मामले में पुलिस ने लाईन हेल्पर और ग्रीड ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद विद्युतकर्मी लामबंद हो गए है।

खरगोन। शुक्रवार को मप्र विद्युत अधिकारी- कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कर्मचारियों पर लगाई गई हत्या की धाराओं सहित गिरफ्तारी पर आपत्ति दर्ज कराते हुए एसडीएम भीकनगांव को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।  

मोर्चा  के  पदाधिकारियों ने बताया कि २७ मई को शिवाना वितरण केंद्र में घटित विद्युत दुर्घटना मामले में विभाग के लाइन हेल्पर संविदा भावेश चौधरी तथा आउटसोर्स ग्रिड ऑपरेटर  दीपक कुशवाहा पर धारा १०५ के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे विद्युतकर्मियों में आक्रोश और नाराजगी है।  प्रकरण में तकनीकी जांच के निष्कर्ष के बिना सीधे धारा १०५ लगाए जाने से तथा दोषी मानकर गिरफ्तार कर लिए जाने से विद्युत विभाग के अधिकारी- कर्मचरियो में भय का माहौल है, जिस कारण से उपभोक्ताओं को असुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि  २७ मई को शिवना डीसी में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत ग्राम बागदरी निवासी रामलाल सिसौदिया की विद्युत कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो विद्युतकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular