25.1 C
Indore
Monday, October 20, 2025
HomeCrimeजान से मारने के उद्येश्य से चाकू मारकर, चाकू लहराने वाले 02...

जान से मारने के उद्येश्य से चाकू मारकर, चाकू लहराने वाले 02 बदमाश पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।

▪️आरोपियों ने ए.यू. बैंक के पूर्व कर्मचारी (लोन रिकवरी एजेंट) को जान से मारने की नियत से मारे थे चाकू।

▪️हत्या के प्रयास में सामिल 02 आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद ।

▪️मुखबिर सूचना एवं टेक्नीकल साक्ष्य की मदद से आरोपी आये हीरानगर पुलिस की गिरफ्त में।

▪️आरोपी शातिर थे, पुलिस से बचने के लिये लगातार बदल रहे थे, अपनी लोकेशन।

▪️आरोपी सुनील के विरूद्ध पूर्व से भी इंदौर शहर के विभिन्न थानो में लगभग आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण है, पंजीबद्ध।

        इंदौर शहर मे हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में  अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में *पुलिस थाना हीरानगर ने दिनांक 06/02/2025 को फरियादी आदर्श से हत्या के प्रयास करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।*

           दिनांक 06/02/2025 को फरियादी आदर्श पिता ललित सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी कल्पना नगर जिला इंदौर ने बताया कि, करीब 1 वर्ष पहले मै ए. यू. फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में लोन रिकवरी का काम करता था, इस दौरान मै हिमांशु शर्मा उर्फ लालू के घर नंदा नगर जिला इंदौर पर कर की किस्त लेने गया था, जिस कारण से ही हिमांशु शर्मा मुझसे नाराज होकर मेरी विरुद्ध रंजिश रखता था। आज दिनांक 06.02.2025 को जब मैं मेरी एक्टिवा से खाना लेने के लिए सांई मंदिर के पास स्कीम नंबर 113 स्थित होटल गया था तब मैं अपनी एक्टिवा को होटल के सामने खड़ी कर रहा था, उसी समय हिमांशु शर्मा उर्फ लालू व सुनील मेढ़ा उनकी मोटरसाइकिल से आए और हिमांशु शर्मा मुझसे बोला कि, तू किस्त लेने हमारे घर क्यों आया था और दोनों मुझे मां बहन की नंगी नंगी गालियां देने लगे मैंने उन्हें गालियां देने से मना किया तो *हिमांशु शर्मा व सुनील मेढ़ा* ने मेरे साथ थप्पड़ मुक्को से मारपीट करी तथा सुनील मेढ़ा ने अपनी पेंट में रखा चाकू निकाला तथा जान से मारने की नीयत से मुझे मारा तो मैं बचाव करने की कोशिश की तो चाकू मेरे बाएं पैर की जांघ तथा पिंडली में लगा जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा।प्रथम दृष्टया *अपराध धारा 109, 3(5)  B.N.S.* का होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

         घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना हीरानगर की अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया जाकर आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी करने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया था ।

             इसी कड़ी में दिनांक 12.02.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरियादी आदर्श से हुई चाकू बाजी के आरोपी संदिग्ध हालत में सुपर कोरिडोर रोड़ के पास खड़े है, जिस पर से गठित पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताये स्थान एवं उसके हुलिये से अवगत कराकर बताये स्थान पर रवाना किया गया, जहां पर 02 व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया उनके नाम पता पूछने पर *सुनील एवं हिमांशु* बताया। आरोपी से उक्त अपराध के सम्बंध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने दिनांक 06/02/2025 को हत्या के उद्येश से फरियादी आदर्श को चाकू मारना कबूला। आरोपियों के संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही कर उनके कब्जे से *घटना में प्रयुक्त चाकू* किया। आरोपियों का रिमांड लिया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण –

  1. सुनील पिता धन्नालाल मेढ़ा उम्र 27 साल नि. 38 परदेशीपुरा पुलिस लाइन थाना परदेशीपुरा इंदौर।
  2. हिमांशु उर्फ़ लालू पिता राजेश शर्मा उम्र 25 साल नि. 1515/22 नंदा नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर *उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. पी.एल. शर्मा, उनि. शिवराज सिंह ठाकुर, उनि. मोहन लाल मालवीय, उनि. शुभम पांडे, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. जितेन्द्र, आर. जगदीश, आर. रवीपाल की सराहनीय भूमिका रही है।*
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular