26.4 C
Indore
Thursday, July 31, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreकोगटा फाउंडेशन द्वारा इंदौर यातायात पुलिसकर्मियों को 500 रिफ्लेक्टर जैकेट किये प्रदान

कोगटा फाउंडेशन द्वारा इंदौर यातायात पुलिसकर्मियों को 500 रिफ्लेक्टर जैकेट किये प्रदान

इंदौर – कोगटा फाइनेंशियल इंडिया लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत, कोगटा फाउंडेशन द्वारा इंदौर यातायात पुलिसकर्मियों के लिए 500 रिफ्लेक्टर जैकेट प्रदान किए गए। यह वितरण कार्यक्रम आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह, पलासिया में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महानगर इंदौर, श्री अरविंद तिवारी उपस्थित रहे। साथ ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री संतोष कुमार कौल, एसीपी श्री सुदेश सिंह, सुश्री रेखा सिंह परिहार, श्री मनोज कुमार खत्री, श्री हिंदू सिंह मुवेल, सुश्री सुप्रिया चौधरी, थाना प्रभारी यातायात श्री विजयकांत शुक्ला, प्रभारी यातायात नियंत्रण कक्ष (पश्चिम) श्री अर्जुन सिंह पँवार एवं रक्षित निरीक्षक यातायात सुश्री अमिता सिंह भी मौजूद रहीं।कोगटा फाउंडेशन की ओर से श्री पुनीत जैन (हेड एचआर, कोगटा फाइनेंशियल इंडिया लिमिटेड एवं ट्रस्टी, कोगटा फाउंडेशन) ने अतिथियों और उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोगटा फाइनेंशियल इंडिया लिमिटेड सीएसआर पहल के तहत अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती है। इसी कड़ी में, दिन-रात यातायात व्यवस्था में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रिफ्लेक्टर जैकेट्स प्रदान किए गए हैं, ताकि वे अपनी ड्यूटी के दौरान सुरक्षित रह सके। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि आगे भी कोगटा फाउंडेशन इसी तरह यातायात पुलिस का सहयोग करती रहेगी।

इस अवसर पर कोगटा फाउंडेशन से श्री अनुराग जोशी (जोनल मैनेजर), श्री नितिन सिलोदिया, श्री कमलेश शर्मा, श्री आनंद शुक्ला, श्री प्रसन्ना नाईक, श्री पीयूष जैन, श्री संतोष सूर्यवंशी, श्री कपिल चौहान, श्री आशीष गुप्ता, सुश्री नितिका शर्मा, श्री विपिन रघुवंशी, श्री योगेश आहिरे, श्री रत्नेश देशपांडे एवं श्री नरेश साहू भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular