23.1 C
Indore
Monday, October 20, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreआगामी त्यौहारों को लेकर कसरावद पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक...

आगामी त्यौहारों को लेकर कसरावद पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक रखी गई

कसरावद अंतर्गत आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई इसमें शासकीय विभाग के सभी आधिकारि शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे जिसमें एसडीएम सत्येंद्र बैरवा ने कहा इसमें मुख्य रूप से होलि का दहन, धूलंडी, रमजान का महीना कल से शुरू हो रहा है उसको देखते हुए समस्त बातों पर विचार किया गया है और जो जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव है उसे पर भी अमल करने का हम लोग प्रयास करेंगे समस्त लोगों से अपील करी है होलि का दहन होता है वह तारों के नीचे ना होली जलाएं और जो केमिकल वाले रंग होते हैं उनका उपयोग नहीं करें और क्योंकि अभी बच्चों की एग्जाम चल रही है इसलिए डीजे शोर वाले जो यंत्र होते हैं उनका उपयोग नहीं करें‌ इन सारे विषयों को लेकर विशेष चर्चा की गई इस शांति समिति में एसडीएम सत्येंद्र बेरवा, शेफाली अग्रवाल नायब तहसीलदार, एसडीओपी मनोहर सिंह गवली, राजेंद्र बर्मन टि आई, नगर परिषद सीएमओ कमलेश गोले,खांडेकर एमपीईबी, मुस्लिम समाज से सदर रईस कुरैशी, त डॉ सीरीष जयसवाल पार्षद, पत्रकार साथी एवं समाज सेवी उपस्थित है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular