25.6 C
Indore
Wednesday, July 30, 2025
HomeMadhya PradeshKhargoneखरीब सीजन के शुरुआती दौर में ही खाद को लेकर किसानों का...

खरीब सीजन के शुरुआती दौर में ही खाद को लेकर किसानों का हंगामा

खरगोन। जिले में खरीब सीजन के शुरुआती दौर में ही खाद को लेकर किसानों का हंगामा होने लगा है। शनिवार को कसरावद – इंदौर मार्ग पर सैकड़ों किसान डीएपी खाद की मांग को लेकर ग्राम मेनगांव में अचानक ही सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। जानकारी लगते ही एसडीएम के साथ कृषि विभाग का अमला मौके पर पहुंच। थाना पुलिस ने भी मौर्चा सम्भाल।। करीब 1 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद किसानों ने अधिकारियों की समझाइश प्लोर खाद से भरा ट्रक पहुंचने पर चक्काजाम खत्म किया।


किसानों का कहना था कि प्रशासन डीएपी खाद के साथ नैनो डीएपी, 12; 32:16 खाद लेने की बाध्यता कर रहा है। जिसके चलते किसानों को महंगे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। बोवनी का समय आ गया है, लेकिन खाद के लिए परेशान होना रहे है। हालांकि प्रदर्शन के बाद भी किसानों को मांग अनुसार डीएपी नही मिल पाया। एसडीएम ने बताया किसानों के प्रदर्शन के बाद उन्हें डीएपी के साथ 5 बोरी 12; 32;16 खाद उपलब्ध कराया है। उन्हें समझाइश दी है कि डीएपी के विकल्प में अन्य खाद का इस्तेमाल करे। उससे उत्पादन पर कोई असर नही होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular