25.9 C
Indore
Tuesday, August 5, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreभिखारियों का साथ भिखमंगों का विकासप्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने पीएम...

भिखारियों का साथ भिखमंगों का विकासप्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने पीएम को लिखा पत्र..

भारतीय लोकशक्ति पार्टी के पूर्व नेता “सब का साथ सब का विकास “ दावे की धज्जियाँ उड़ाते हुए नया नारा मंत्री पटेल ने दिया हैं”भिखारियों का साथ भिखमंगों का विकास“
—————
“पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल सीएम नहीं बनने की खीज मतदाताओं को भिखमंगा बोलकर निकाल रहें”
—————
“पीएम से सवाल पूछा की क्या एमपी के मतदाता ज़रूरतमंद जनता भिखारी हैं”
—————
“पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को मंत्रीमंडल से बाहर करें पीएम मोदी”
—————

इंदौर,प्रदेश के मतदाताओं एंव हज़ारों लाड़ली लक्ष्मी,लाड़ली बहना और हितग्राहियों को भिखारी बोलने वाले पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को तत्काल मोहन सरकार के मंत्रिमंडल से बाहर निकालने की मॉंग की गई हैं।
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मॉंग की हैं की पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को तत्काल मोहन मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
प्रदेश में लाडली लक्ष्मी,लाड़ली बहना और हितग्राहियों को भिखमंगे बोलकर अपमानित करने वाले मंत्री पटेल प्रदेश की जनता पर मुख्यमंत्री नहीं बनने पर खीज उतार रहें हैं।
एक समय भाजपा को छोड़कर पूर्व सीएम उमा भारती के साथ भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाकर भाजपा को चुनौती देने वाले आज वापस भाजपा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नहीं बनने की वजह से प्रदेश के मतदाताओं को भिखारी और भिखमंगा बोलकर पीएम मोदी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहें हैं।जो कभी भाजपा का नहीं हुआ वो जनता के प्रति ईमानदार कैसे हो सकता हैं।पंचायत मंत्री पटेल अतिमहत्वकांक्षी मौक़ापरस्त नेता हैं।
भाजपा ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी,लाड़ली बहना,किसान,हितग्राही सब के सब भिखारी और भिखमंगे साबित करने में मंत्री प्रहलाद पटेल लगे हुए हैं।
पीएम दावा करते हैं की “सब का साथ सब का विकास “ लेकिन पीएम के दावे की धज्जियाँ उड़ाते हुए मंत्री पटेल ने नया नारा “भिखारियों का विकास भिखमंगों के साथ “ दे दिया हैं।
प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने का ख़्वाब देख रहें मंत्री प्रहलाद पटेल का अहंकार और सत्ता का नशा सर चढ़कर बोल रहा हैं।
आम जनता के प्रति अमर्यादित भाषा का उपयोग करने के बाद माफी मॉंगना या शर्मिंदा होने की जगह बार बार अपने बयान को दोहराकर भाजपा सरकारों से पीड़ित दुखी प्रदेश वासियों को भिखारी और भिखमंगा बोल रहें हैं।
देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए की क्या भाजपा और केंद्र में मोदी सरकार एमपी के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान से सहमत होकर आम जनता को भिखारी और भिखमंगे बोलने वाले बयान पर सहमता हैं ?
प्रधानमंत्री को तत्काल प्रदेश मंत्रिमंडल से पंचायत मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular