28.9 C
Indore
Wednesday, August 6, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreनुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता ने सीखे साइबर फ्रॉड से बचने...

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता ने सीखे साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके । पुलिस टीम ने नाट्य कर्मियों के साथ लोगों को पम्पलेट्स व स्टिकर्स के माध्यम से किया हमेशा सायबर जागरूक रहने के लिए प्रेरित।

इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत आज दिनांक 06.02.25 को एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया व अदभुत कम्युनिटी के साइबर वलिएन्टियर्स द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर साइबर फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सभी को जागरूक किया। शहर के C-21 मॉल, मल्हार मेगा मॉल, 56 दुकान

और राजवाड़ा पर नाट्य कर्मियों ने विभिन्न सायबर फ्रॉड को दर्शाते हुए नाटक का मंचन किया गया। उक्त नुक्कड़ नाटक के द्वारा नाटय कर्मियों ने आम जनता को बताया कि साइबर क्रिमिनल्स, किस किस प्रकार से हमें अपने जाल में फंसाते है, तो सतर्क व जागरूक रहे और उनके बहकावें बिल्कुल भी न आएं। नाटक के अंत में एडिशनल डीसीपी ने सभी को सायबर अपराधों से बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियाँ बताते हुए, फ्रॉड होने पर 1930 , सायबर क्राइम पोर्टल या इंदौर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर संपर्क करने की समझाईश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने वहां उपस्थित आमजन को सायबर अवेयरनेस हेतु बनाये पम्पलेट्स वितरित कर, स्वयं सतर्क व जागरूक रहकर, सायबर जनजागरूकता को बढ़ाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular