28.3 C
Indore
Saturday, August 2, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreकविता संग्रह 'ज़िन्दगी अतरंगी सी..' का विमोचन रविवार को इन्दौर में

कविता संग्रह ‘ज़िन्दगी अतरंगी सी..’ का विमोचन रविवार को इन्दौर में

इन्दौर, मध्य प्रदेश: संस्मय प्रकाशन द्वारा नवोदित कवि श्रीकांत टकले के कविता संग्रह ‘ज़िन्दगी अतरंगी सी…’ का विमोचन रविवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयंत भिसे, पूर्व निदेशक, उस्ताद अल्लाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, और इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी मौजूद रहेंगे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रमुख डॉ. सोनाली सिंह नरगुंदे शिरकत करेंगी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. संध्या गंगराड़े और स्नेहलता श्रीवास्तव कविता संग्रह पर विशेष चर्चा करेंगी। यह पुस्तक संस्मय प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित हुई है और इसमें प्रेम, विरह, शृंगार रस के सामंजस्य को अभिव्यक्त किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश राव करेंगे। शिखा जैन, संस्मय प्रकाशन की संस्थापक ने बताया कि कविता संग्रह में श्रीकांत टकले ने अपनी कविताओं के माध्यम से मानवीय भावनाओं की गहराई और संवेदनाओं को बहुत सुंदरता से प्रस्तुत किया है।

यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है और इन्दौर के सुधि साहित्यिकजनों, गणमान्य नागरिकों, और पाठकों के लिए एक बेहतरीन अवसर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular