वैश्य समाज महिला इकाई खरगोन में जिला इकाई ने फाग उत्सव निजी होटल में मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य वैश्य समाज पुरुष इकाई के जिला अध्यक्ष श्री चंद्र किशोर अग्रवाल ओर तहसील अध्यक्ष मौजुद रहै।चन्द्रकिशोर अग्रवाल ने कहा है कि हम सभी को मिलकर वैश्य एकता बनाए रखते हुए आगे बढ़ना है, महिला इकाई की जिला अध्यक्ष डॉक्टर कीर्ति जैन ने कहा है कि कृष्ण गोविंद देव जी मंदिर में होली से पहले चलने वाले फाग महोत्सव में लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं और भगवान श्री कृष्ण भक्ति रस में डूबे रहते हैं. गोविंद देव मंदिर में होली से 15 दिन पहले से फाग उत्सव का आयोजन किया जाता है.

इस अवसर पर रेवा सशक्त नारी संगठना ग्रुप खरगोन की अध्यक्ष श्रीमती शुभा खोड़े को नारी शक्ति की मजबूत मिसाल के लिए सम्मानित किया गया, शुभा खोड़े जी ने कहा कि सामान्य रूप से फाग में होली खेलने, प्रकृति की सुंदरता और राधाकृष्ण के प्रेम का वर्णन होता है। फाग के गीत स्त्री व पुरुष दोनों के द्वारा गाया जाता है। वाद्य यंत्र: मृदंग, टिमकी, मंजीरा बजाए जाते हैं, ओर आज इस महा संगठन वैश्य समाज महिला इकाई में सभी सुंदर सुंदर राधा कृष्ण के रूप से तैयार हो कर आए हैं, सभी को बहुत बहुत बधाई, इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष सुषमा गौर ने बताया कि आज ज्योति देवेंद्र गुप्ता, पूजा जैन और माधुरी गुप्ता कृष्ण बनकर आए और राधा ..संतृप्ति पोरवाल ज्योति गुप्ता दीपिका गुप्ता भानुप्रिया कानूनगो, रश्मि शाह राधा बनकर आए, पुष्पा जाजू ने भजन गाया, जिला प्रभारी राधा अग्रवाल ने सभी का सम्मान तुलसी पौधा ओर पुरस्कार देकर किए, इस अवसर पर सभी राधा कृष्ण को पुरस्कार दिया गया तंबोला गेम खिलाया गया इस अवसर पर वैश्य समाज महिला इकाई की सभी सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सविता अग्रवाल नगर अध्यक्ष, आराधना सोनी, मोना अग्रवाल, प्रीति जैन पुष्पा जाजू आज के कार्यक्रम प्रभारी रहे,