24.3 C
Indore
Wednesday, July 2, 2025
HomeMadhya PradeshIndoreरॉन्ग साइड आकर यातायात बाधित करने वाली कॉलेज बसों पर 3000-4000 का...

रॉन्ग साइड आकर यातायात बाधित करने वाली कॉलेज बसों पर 3000-4000 का जुर्माना।

इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इस दौरान नियमो का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।

इसी कड़ी में सहायक पुलिस आयुक्त (जोन-3) श्री हिंदू सिंह मुवेल के नेतृत्व में तेजाजीनगर यातायात प्रबंधन बीट प्रभारी अमित कुमार यादव द्वारा यातायात प्रबंधन टीम एवं निर्माणधीन ब्रिज कंपनी एमबीपीएल के जनरल मैनेजर श्री रामेंद्र सिसोदिया की टीम के साथ तेजाजी नगर से लेकर बनने वाले रालामंडल ब्रिज तक के मार्ग का निरीक्षण कर अनावश्यक कट को बंद करने, मार्ग अवरुद्ध करने वाले अतिक्रमण को हटाने, गड्ढों को भरकर मार्ग को सुगम बनाने एवं खराब हुये भारी वाहनों को उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग कर जल्दी से हटाकर मार्ग को सुरक्षित एवं सुखद बनाने संबंधी कार्य कर जरूरी निर्देश दिए गए।

यातायात प्रबंधन हेतु भ्रमण के दौरान एक ट्रक गैरेज के सामने खड़े चार ट्रकों को समझाइए देकर गैरेज मालिक को आइंदा ट्रक ना खड़ा होने की हिदायत देते हुये वाहनों को हटाया गया। वहीं मार्ग भ्रमण के दौरान विपरीत दिशा से आकर जाम लगाने वाली सैज यूनिवर्सिटी एवं माता गुजरी कॉलेज की दो अलग-अलग स्कूल बसों पर रांग साइड से वाहन चलाने एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने की धाराओं में एक बस का 4000 एवं दूसरी बस का ₹3000 का चालान किया जाकर संबंधित संस्थानो के यातायात प्रबंधन अधिकारी को मौके पर बुलाकर समझाइश दी गई। सूबेदार अमित कुमार यादव द्वारा बसों का चालन बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि बच्चों के घर पहुंचने में देरी न हो इसलिए यातायात प्रबंधन टीम तेजाजी नगर से दो प्रधान आरक्षक को अलग-अलग बसों में बिठाकर बच्चों को घर पहुंचाने के बाद उक्त बसों पर कार्यवाही की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments