24.3 C
Indore
Wednesday, July 2, 2025
HomeMadhya PradeshKhargoneभगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ने किया नगर में भ्रमण हजारों की...

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ने किया नगर में भ्रमण हजारों की संख्या में भक्तजन हुए शामिल।भगवान जगन्नाथ,बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा ने रथ में विराजित होकर जाने भक्तों के हाल

महेश्वर। शुक्रवार को निमाड़ की प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा पेशवा मार्ग स्थित जगन्नाथ धाम से नगर के मुख्य मार्ग से निकली। इसके पुर्व रथ मे भगवान जगन्नाथ,भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा को सौभाग्यशाली श्रृद्धालुओं ने रथ में विराजमान कराया। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रृद्धालु भक्त शामिल हुए जिन्हे भगवान का रथ खिचने का सौभाग्य मिला। भगवान पाक्षिक बिमारी के उपरांत स्वस्थ होकर नगर का हाल जानने निकले। रथ यात्रा के मार्ग में सैकड़ो श्रृद्धालु ने शामिल होकर रथ की रस्सी को खिचने का सौभाग्य प्राप्त किया ।

रथ में मंहत ह्रदय गिरी महाराज सवार थे। यात्रा मंदिर परिसर से कमानी गेट, गांधी चौक, कसार पट्टी,नर्मदा रिट्रीट मार्ग,सहस्त्रधारा मार्ग ,मंडलेश्वर रोड, विजय स्तंभ चौराहा, शीतला माता चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। जहां रथ से भगवान को मंदिर मे विराजित किया गया। मंदिर मैं महाआरती कर महा प्रसादी वितरण किया । इस भक्तिमय यात्रा में भक्तगण भगवान जगन्नाथ की धुन में नाचते गाते चल रहे थे । सुरक्षा की दृष्टि से एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर सिंह गवली, थाना प्रभारी जगदीश गोयल सहित पुलिस प्रशासन भी यात्रा के दौरान मुस्तेद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments