30.8 C
Indore
Thursday, April 17, 2025
AdvertismentGoogle search engineGoogle search engine
HomeMadhya PradeshIndoreपुलिस कमिश्नर इदौर ने किया, पुलिस की गाड़ियों के जीपीएस आधारित ट्रेकिंग...

पुलिस कमिश्नर इदौर ने किया, पुलिस की गाड़ियों के जीपीएस आधारित ट्रेकिंग व मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन।

24 घंटे व रियल टाइम लाइव ट्रेकिंग सिस्टम की निगरानी मे रहेंगी विभिन्न थाना मोबाइल व पुलिस की गाड़िया।

पुलिस की गाड़ियों से अधिकारी/कर्मचारियों ने कहां-कहां व कितनी देर की पेट्रोलिंग और गश्त, इसकी जानकारी के साथ ही किसी घटना/दुर्घटना व अपराध आदि होने पर, पुलिस के कम से कम समय में पहुंचने में भी मिलेगी, उक्त सिस्टम से सहायता।

इन्दौर शहर में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व पुलिसिंग को और बेहतर करने के उद्देश्य से पुलिस की गाड़ियों की जीपीएस ट्रैकिंग कर, और प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग हेतु, एक नया सिस्टम इंदौर पुलिस द्वारा बनाया गया है, जिसका शुभारंभ पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 01 मार्च 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया इंदौर में किया गया साथ ही उक्त मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली कों चेक कर, पुलिस की गाड़ियों की लाईव लोकेशन को भी चैक किया।

उक्त जीपीएस ट्रेकिंग व मॉनिटरिंग सिस्टम के बारें में जानकारी देते हुए, पुलिस कमिश्नर श्री सतोष कुमार सिंह ने बताया कि, इसके तहत इंदौर नगरीय पुलिस के विभिन्न थानों की मोबाईल, थाना प्रभारियोन एवं सभी एसीपी के शासकीय वाहनों पर उक्त जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिसकी 24 घंटे मॉनिटरिंग व रियल टाईम ट्रेकिंग की जावेगी। इससे पेट्रोलिंग व गश्त के दौरान कर्मचारियों/अधिकारियों ने कहां-कहां और कितनी देर पेट्रोलिंग की व किन इलाकों में गाड़ी गई व कितने समय तक व कितनी दूरी तक चली आदि जानकारी के आधार पर मॉनिटरिंग की जा सकेगी। 

इसके द्वारा गाड़ियों की दैनिक, पाक्षिक व मासिक रिपोर्ट भी तैयार की जा सकेगी। उक्त सिस्टम में गाड़ियों की रियल टाइम लाइव ट्रेकिंग भी होगी तो, किसी भी घटना/दुर्घटना व अपराध आदि होने पर, तत्समय उक्त स्थान के आसपास कौनसी गाड़िया उपस्थित है, ये देखकर और प्रभावी कार्यवाही करने मे भी सहायता मिलेगी। उक्त जीपीएस सिस्टम को अभी 50 से ज्यादा शासकीय वाहनो में लगाया गया है, जिसकी ट्रेकिंग व मॉनिटरिंग के एनलिसिस के आधार पर आगे और भी उन्नत किया जावेगा।

उक्त सिस्टम के शुभारंभ के अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ  पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments