आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) कुल कीमती लगभग 02 लाख की बरामद।
आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी शातिर बदमाश होकर अपनी असली पहचान छुपाकर देता था, वारदात को अंजाम।
आरोपी पूर्व में भी रहा है आपराधिक गतिविधियों में सामिल।
इंदौर – पुलिस कमीश्नर श्री संतोष सिंह द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ के प्रकरणो में कठोर कार्यवाही करने हेतु इन्दौर कमीश्नरेट पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त (जोन-3) जिला इंदौर श्री हंसराज सिंह, अति0 पुलिस उपायुक्त (जोन-3) जिला इंदौर श्री रामस्नेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त (हीरानगर) जिला इंदौर श्रीमती रुबीना मिजवानी ने थाना प्रभारी हीरानगर पी. एल. शर्मा को थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशे मे लिप्त बदमाशो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर नशा बेचने वालो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। *उक्त निर्देशों के तारतम्य में हीरानगर पुलिस द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) बेचने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इसी कड़ी में दिनांक 23/06/2025 को थाना हीरानगर की टीम इलाका भ्रमण व संग्दिधो की चेक करते एम.आर.10 के पास पहुची जहाँ एक व्यक्ति संग्दिध हालत में खडा दिखा जो पुलिस को देखकर घबराने लगा, उक्त व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति को देखते हुये हमराही पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) विधिवत पंचानों के समक्ष जप्त कर एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही कर अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।* आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतो के संबंध मे भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।*गिरफ्तार आरोपी का विवरण- सुमित उर्फ हुसैन पिता राजेन्द्र शिवाले उम्र 22 साल निवासी गली नम्बर 2 रुप नगर गौरी नगर इन्दौर उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर पी. एल. शर्मा , उनि. शुभम पान्डे ,आर. रविपाल आर. जगदीश आर. जितेन्द्र , आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. सुनील परमार की सराहनीय भुमिका रही है।