खरगोन। बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर भव्या मित्तल साथ संकल्प अभियान की टीम भी मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने डायलिसिस, ओपीडी, मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिशु मृत्यु दर कम करने को लेकर चल रहे संकल्प अभियान के तहत अस्पताल में जुटाई जा रही व्यवस्था की जानकारी ली।

दिल्ली एम्स के प्रोफेसर एवं संकल्प अभियान का प्रोजेक्ट देख रहे डॉ रमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड में 6 बेड वाले स्टेबल वार्ड की शुरूआत भी की। इस वार्ड में एसएनसीयू मव उपचाररत बच्चो की स्थिति में सुधार के बाद मां के साथ रखा जाएगा। अस्पताल मेटरनिटी वार्ड में चल रहे 100 बेड वार्ड के निर्माण कार्य का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।