खरगोन जिले के ग्राम देवली एवं कोठा बुजुर्ग के किसानों के साथ किया नवभारत बीज कंपनी ने धोखा।। ग्राम देवली के किसान सोहन चौहान उनके काका के लड़के अनिल चौहान, ग्राम कोठा बुजुर्ग के किसान नरेंद्र पिता भगवान कुमरावत

, दिनेश कुमरावत,छन्नू देवचंद कुलदीप पूनम चंद, प्रेम कुमरावत, कन्हैया कुमरावत, आदि किसानों ने नवभारत बीज कंपनी की कृषि मित्र नामक मक्का बोई थी , 80 से 90 दिन की अवस्था में परागण की स्थिति में ही पौधे सूखने लगे किसानों के द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, कृषि विभाग से कृषि वैज्ञानिकों और, अधिकारियों के दल ने किसानों के खेतों में जांच की। जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि, खराब बीज किसानों को कंपनी के द्वारा दिया गया,, जिससे किसानों का 70 से 80% नुकसान हुआ अब किसानों का कहना है ,कि दुकानदारों और कंपनी पर कार्रवाई करते हुए किसानों के नुकसान की भरपाई करवाई जाए।