मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने दी जानकारी मदुराई ( तमिलनाडु ) यहां पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सौराष्ट्र स्कूल प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा मदुराई ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि हुकमसिंह दहिया जेजेजे ग्रुप, विष्णुप्रिया सौराष्ट्र कॉलेज प्रोफेसर, श्रेणिक सिंघवी मनदीप मार्बल ग्रुप सहित गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।

पधारें अतिथियों ने नियमित जीवन में योग के महत्व पर विचार व्यक्त किए। बी.एस. टी. जिला अध्यक्ष वी. अर्जुनसिंह राजपुरोहित ने प्रतिभागियों को नियमित करने योग्य योग आसन, प्राणायाम, वजासन, ध्यान, कपालभाति, अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न योग की क्रियाएं बताई। “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” की थीम के साथ लिया सामूहिक योगाभ्यास का संकल्प । कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता अलावा सी.आर. पटेल, पवनकुमार बंसल, पारसमल बन्दामुथा, पुनमाराम प्रजापत, भागचन्द बाफना, ओमप्रकाश कोठारी, राकेश चौधरी, दिनेश सालेचा, सहित विभिन्न संस्थाओ पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे । मंच संचालन योग समिति के टी.सदानन्द व तगाराम ने किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश चौधरी, छोगाराम चौधरी का विशेष योगदान रहा । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।