आरोपी के कब्जे से लगभग करीब 57 ग्राम “MD ड्रग्स” एवं 01 Tata Tiago कार (मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 60 लाख रुपए) जप्त ।
आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ, संलिप्ता के आधार पर साथी आरोपियों के विरुद्ध भी की जाएगी कार्यवाही। अपराध क्रमांक- 121/2025 धारा- 8/22 घटना स्थल-* स्टील चौराहे के आगे, रेनबसेरा के सामने वीआईपी रोड इंदौर
आरोपीयो का नाम :–(1). सुधीर चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी जिला उज्जैन (2). दिलीप उर्फ दूल्हे सिंह उम्र 34 वर्ष जिला आगर (3). धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया उम्र 29 वर्ष निवासी झालावाड़ राजस्थान (4). दुले सिंह राजपूत उम्र 43 वर्ष निवासी जिला आगर**जब्त माल का विवरण : – 57 ग्राम “MD ड्रग्स” एवं 01 टाटा टियागो कार ।*घटना का विवरण :- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में 04 व्यक्ति MD ड्रग्स की तस्करी करने वाले है, मुखबिर सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा स्टील चौराहे के आगे, रेनबसेरा के सामने वीआईपी रोड इंदौर टाटा Tiago कार को घेराबंदी कर रोका, पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1).सुधीर चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी जिला उज्जैन, (2). दिलीप उर्फ दूल्हे सिंह उम्र 34 वर्ष जिला आगर, (3). धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया उम्र 29 वर्ष निवासी झालावाड़ राजस्थान, (4). दुले सिंह राजपूत उम्र 43 वर्ष निवासी जिला आगर होना बताया।
आरोपीयो ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि नशा करने का आदि है MD ड्रग्स सस्ते दामों पर अन्य शहरों से लाकर शहर में सप्लाई करने का था इरादा, आरोपी के कब्जे से 57 ग्राम “MD ड्रग्स” एवं 01 tata Tiago कार जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 121/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।