बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब द्वारा बोहरा समाज के नववर्ष के पवित्र अवसर पर चेन्नई में 10 दिवस तक वाअज़ (प्रवचन) दिए जाएंगे। इसका सीधा प्रसारण इंदौर रिले केंद्र पर किया जाएगा। धर्मगुरु के प्रवचनों का श्रवण करने के लिए लगभग एक लाख से अधिक बोहरा अनुयायियों का इंदौर रिले केंद्र में पहुँचने का अनुमान है। आयोजन की पूर्व तैयारियों के निमित्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर बोहरा समाज के पदाधिकारियों सहित निगम अधिकारियों की उपस्थिति रही।